कावेरी पर फैसला अाज

 Cauvery Water Dispute

नई दिल्ली, 17 मई-(भाषा)
उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी के जल बंटवारे के मामले में अपने निर्णय पर अमल के लिये कावेरी प्रबंधन योजना को अंतिम रूप देने के मसौदे पर अाज विचार पूरा कर लिया। न्यायालय इस मामले में कल, नहीं तो 22 या 23 मई को अपना अादेश सुना सकता है।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने कहा कि वह इसे अंतिम रूप देते समय सभी पक्षकारों के सुझावों पर विचार करेगी।
पीठ ने कहा `हम कल इस पर अादेश सुनायेंगे। यदि ऐसा संभव नहीं हुअा तो हम 22 या 23 मई को अादेश पारित करेंगे।'
कर्नाटक की ओर से वरिष्ठ अधिववÌता श्याम दीवान ने कहा कि इस योजना को अंतिम रूप देते समय उनके सुझावों पर भी विचार किया जाना चाहिए।
केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि केन्द्र ने योजना के उस प्रावधान में सुधार किया है जो जल बंटवारे के संबंध में उसे समय-समय पर निर्देश देने का अधिकार देता था। 
Comments System WIDGET PACK