18 तक हाईअलर्ट पर यूपी

due to lightning and thunderstorms up on high alert
लखनऊ, 16 मई
कल रात दिल्ली एनसीअार में धूल भरी अांधी और तूफान के साथ बारिश भी हुई। यूपी के गाजियाबाद में तूफान का असर देखने को मिला था। यहां रात में तूफान की वजह से बिजली गुल हो गई थी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अभी यूपी में अांधी-तूफान और बारिश होने की अाशंका है।
13 मई को अाए अांधी-तूफान ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें करीब 60 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 100 ले ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया कि अभी प्रदेश में तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 18 मई तक तूफान अाने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया कि जहां प्रदेश के कुछ इलाकों में तूफान और बारिश की अाशंका है। राजधानी लखनऊ में अाज सुबह का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 
Comments System WIDGET PACK