हमारे पास पर्याप्त दर्शक हैं - अभय देओल

hmaare-paas-pryaapt-drshk-hain-abhy-deol


गामी फिल्म `नानू की जानू' के प्रचार में व्यस्त अभिनेता अभय देओल मानते हैं कि एक दिन चार से पांच फिल्मों की रिलीज से फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि भारत में दर्शकों की पर्याप्त संख्या है।

`नानू की जानू' 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसी दिन फिल्म `ओमर्टा', `दास देव', `हाईजैक' और `बियॉन्ड द क्लाउड्स' भी रिलीज हो रही हैं।
अभय से जब इस टकराव से फिल्म पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `मुझे आशा है कि सभी फिल्में कामयाब होंगी, क्योंकि हमारे पास दर्शकों की बड़ी संख्या है।

20 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर लोगों में उत्सुकता है, इसलिए अगर आप अपनी फिल्म का अच्छी तरह प्रचार करते हैं, तो वे आपकी फिल्म देखने जाएंगे और उसके बाद फिल्म खुद ब खुद अपना रास्ता बना लेगी।'

`नानू की जानू' भूत और बदमाश के बीच की एक प्रेम कहानी है, इसलिए जब उनसे पूछा गया कि क्या वह वास्तविक जीवन में भूतों में विश्वास करते हैं, तो उन्होंने कहा, `इस बारे में मेरा कोई व्यक्तिगत अनुभव नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे मौजूद नहीं हैं।'
- आईएएनएस

Comments System WIDGET PACK