फॉर्मूला ई-रेस मुद्दे को लेकर नहीं चल सकी विधान परिषद की कार्यवाही
हैदराबाद, विधान परिषद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सदस्यों द्वारा फॉर्मूला ई-रेस मुद्दे पर चर्चा की मांग को जारी रखते हुए प्लेकार्ड लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही को रोका गया जिसके चलते दो बार सदन को स्थगित करने के बाद तीसरी बार सदन की कार्यवाही को शनिवार 21 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया।
आज तेलंगाना विधान परिषद के चेयरमैन गुत्ता सुखेन्दर रेड्डी ने सदन की शुरुआत में विधानसभा में पारित किये गये ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (संशोधन) बिल 2024, तेलंगाना नगरपालिका (संशोधित) बिल और तेलंगाना पंचायत राज (संशोधित) बिल को प्रस्तुत करते हुए इसके लिए चर्चा के लिए विधायी मामलों के मंत्री डी.श्रीधर बाबू को आमंत्रित किया लेकिन इसी दौरान विधान परिषद में विपक्ष के नेता और बीआरएस पार्टी के एमएलसी मधुसूदन चारी, एमएलसी के.कविता सहित अन्य एमएलसी ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर जमकर सरकारी विरोधी नारे लगाये और फॉर्मूला ई-रेस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग करते हुए बीआरएस के अध्यक्ष केटीआर के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की पुरजोर मांग की।
सदन में करीब पांच मिनट तक बीआरएस का विरोध प्रदर्शन देखते हुए सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया। तत्पश्चात सुबह 11.15 बजे फिर से सदन की कार्यवाही होने के साथ ही बीआरएस पार्टी के एमएलसी ने अपना विरोध जारी रखा और कांग्रेस के राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन बनाते हुए मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी के खिलाफ नारे लगाये। चेयरमैन ने सभी को समझाने का प्रयास करते हुए सदन में रैतु भरोसा पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया लेकिन बीआरएस पार्टी ने विरोध जारी रखा।इसके चलते दूसरी बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया। तीसरी बार फिर से सदन की कार्यवाही में बीआरएस पार्टी द्वारा अपनी पुरजोर मांग को लेकर किये गये विरोध के चलते चेयरमैन गुत्ता सुखेन्दर रेड्डी ने सदन की कार्यवाही को शनिवार 21 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।