बिहार समाज सेवा संघ और बिहार अग्रवाल समाज की बैठक आयोजित
हैदराबाद, बिहार समाज सेवा संघ और बिहार अग्रवाल समाज की आगामी छठ पूजा (7 और 8 नवंबर) के आयोजन हेतु संयुक्त बैठक पैराडाइज स्थित अग्रवाल समाज फंक्शन हॉल में सम्पन्न हुई। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्रतियों एवं आगंतुकों के लिए पूजा संबंधी तैयारियों पर व्यापक चर्चा हुई।
बिहार अग्रवाल समाज के साथ आने से छठ पूजा को और भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रबंधन और सुविधाओं पर दोनों समाज के पदाधिकारियों ने टीम बनाकर सुचारू रूप से कार्यक्रम सम्पन्न करने की योजना बनाई।
अवसर पर बिहार समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा, अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विकास केशान, उपाध्यक्ष संतोष टांटिया, सचिव भीम फिटकरीवाला, सह सचिव अनूप झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष विकी सराफ, विकास हिसारिया, रमेश गोयल, विनय कुमार जैन, अर्जुन फिटकरीवाला और हरि मोहन सराफ उपस्थित थे।