राज्य में अब तक एक भी मंकी पॉक्स का मामला नहीं: स्वास्थ्य मंत्री
हैदराबाद, स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राज नरसिम्हा ने बताया कि राज्य में अब तक एक भी मंकी पॉक्स का मामला दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों को मंकी पॉक्स के निवारण हेतु आवश्यक मेडिकल किट्स, औषधियाँ, अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार रखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनता को इस बीमारी को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठा रही है।
उन्होंने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मंकी पॉक्स की रोकथाम हेतु उठाये जाने वाले एहतियाती कदमों पर चर्चा की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि देश में अब तक केवल दिल्ली व केरल में 30 मंकी पॉक्स के मामले सामने आए हैं। मंत्री ने गांधी अस्पताल, फीवर अस्पताल में मंकी पॉक्स मामलों के लिए विशेष वार्ड उपलब्ध कराने का आदेश दिया। राज्य में सभी जिला सरकारी अस्पतालों में मंकी पॉक्स के निवारण हेतु वैक्सीन व अन्य आवश्यक मेडिकल किट तैयार रखने के निर्देश उन्होंने दिए।
इसके अलावा तेलंगाना जूनियर डॉक्टर असोसिएशन के प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कर कोलकाता की घटना के मद्देनजर सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों विशेषकर महिला डॉक्टरों, नर्सों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया।