व्यक्ति के हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकने वाले गिरफ्तार

हैदराबाद, साइबराबाद की जगतगिरिगुट्टा पुलिस ने पैसों को लेकर विवाद में व्यक्ति का अपहरण कर कृष्णा नदी में फेंक कर उसकी हत्या करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेड़चल के डीसीपी व बालानगर के प्रभारी डीसीपी एन. कोटि रेड्डी ने बताया कि जगतगिरिगुट्टा, ईस्ट साई नगर में रहने वाले कोया वेंकटापन्ना रेड्डी (54) का अपहरण, हत्या के मामले में आंध्र प्रदेश, वाईएसआर जिले के बासिरेड्डी सुधाकर रेड्डी (59), कड़पा के पी. प्रसाद (36), बी. किरण कुमार (30), जी. वेंकटा सुबय्या (25), ए. मणिकंठा (25) को मामले में गिरफ्तार किया गया, जबकि मास्टर माइंड व मुख्य आरोपी बी. द्वारकानाथ रेड्डी (48) फरार है। डीसीपी ने बताया कि गत 4 अत्तूबर को अलस सुबह वेंकट रेड्डी की पत्नी कोया हेमा ने पति की गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस की गुमशुदगी के मामले की जांच अपहरण तथा हत्या में बदलते हुए उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि द्वारकानाथ व वेंकट ने 4 साल पहले वर्ष 2021-2022 में काकीनाड़ा पोर्ट पर साझेदारी में कैटरिंग का काम किया। इस दौरान द्वारकानाथ पर वेंकट के लगभग 28 लाख रुपये बाकी था, इसके बाद से ही द्वारका फरार हो गया था। वह तिरुपति में रहने लगा था। इधर, वेंकट रेड्डी भी हैदराबाद आकर बालानगर, एमईआईएल में एजीएम के रूप में काम करने लगा। द्वारका के ठिकाने का पता लगने के बाद वेंकट उसके घर पहुंचा और पैसों के बारे में पूछताछ की। द्वारका ने पैसा चुकाने के लिए कुछ समय मांगा और चेक भी दिये। चेक बाउंस होने पर वेंकट रेड्डी ने फिर से द्वारका से पैसों की मांग की, इसके बाद से ही द्वारका वेंकट को रास्ते से हटाने की योजना बना रहा था। उसने उक्त आरोपियों के साथ गिरोह बनाया और 1 अत्तूबर को हैदराबाद पहुंच गया। वे 1 अत्तूबर की रात ही वेंकट को किडनैप करने वाले थे, लेकिन उन्हें 4 अत्तूबर की रात वेंकट को अपहरण करने का मौका मिला। वेंकट का कार में अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिये और बाचूपल्ली ब्रिज से उसे कृष्णा नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने पेब्बार पुलिस के सहयोग से गोताखोरों के जरिये नदी का मुआयना कराया। वेंकट का शव नदी में लगभग 15 किलोमीटर बहते हुए एक किनारे पर अटका मिला। आरोपियों के पास से मृतक की सोने की अंगूठी, एक्टिवा, 5 सेलफोन्स, कार को जब्त कर लिया गया। आरोपियों को आगे का कार्रवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button