सोशल मीडिया पर ट्रैफिक चालानों पर छूट की अफवाह
हैदराबाद, तेलंगाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक चालानों पर तेलंगाना पुलिस की ओर से छूट देने संबंधी समाचार का खंडन किया है। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में अतिरिक्त यातायात पुलिस आयुक्त पी. विश्व प्रसाद ने बताया कि तेलंगाना पुलिस की ओर से इस प्रकार चालानों में कोई छूट नहीं दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि लम्बित यातायात चालानों पर छूट देने का अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर लम्बित ट्रैफिक चालानों पर छूट देने संबंधी समाचार वायरल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे समाचार गलत है। इस संबंध में विशेषकर ई-चालानों के संबंध में आवश्यकता पड़ने पर फोन नं. 040-27852772 और 278452721 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा यातायात पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने आम जनता से लम्बित चालानों पर रियायत के संबंध में सोशल मीडिया पर जारी समाचारों पर भरोसा न करने की अपील की।