सरकार ने ली पत्रकारों की सुध

तेलंगाना मीडिया अकादमी को 10 करोड़
हैदराबाद, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार सभी योग्य पत्रकारों के साथ न्याय करेगी। पत्रकारों को आवासीय स्थल, हेल्थ और एक्रिडिटेशन कार्ड सहित सभी सुविधाएं देंगे और समस्याओं को भी सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता में सभी व्यवस्थाओं के प्रति विश्वास को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इन व्यवस्थाओं में पत्रकारिता भी शामिल है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक सम्मान कोई नहीं बढ़ा सकता…खुद हमें ही इसे बढ़ाना होगा। पत्रकारों के व्यावसायिक कौशल उन्नयन प्रशिक्षण आदि के लिए तेलंगाना मीडिया अकादमी को 10 करोड़ का आवंटन कर रहे हैं। सीएम ने रविवार को रवींद्र भारती में जवाहरलाल नेहरू जर्नलिस्ट हाउसिंग सोसाइटी को पेटबशीराबाद में 38 एकड़ भूमि के आवंटन से संबंधित दस्तावेज सौंपने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में राजस्व व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, परिवहन व बीसी कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर, सांसद सीएच. किरण कुमार, राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार यादव, सीएम के सलाहकार वेम नरेंदर रेड्डी, महापौर विजयलक्ष्मी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष आयुक्त हनुमंत राव, तेलंगाना मीडिया अकादमी के अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी, जेएनजे हाउसिंग सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य व अन्य लोगों ने भाग लिया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में परिवार के साथ मौजूद सैकड़ों पत्रकारों को संबोधित करते हुए रेवंत ने कहा कि पत्रकार समाज का इलाज करने वाले डॉक्टर हैं। वाईएसआर सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए आवासीय स्थल आवंटित करने का निर्णय लिया था। कई वर्षों से लंबित इस समस्या का आज उनकी सरकार ने स्थाई समाधान किया है। उन्होंने कहा कि अतीत में राजनीतिक दल अपनी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए समाचार पत्र निकालते थे, लेकिन आजकल पत्रकारिता में भी कुछ लोग उन्माद के साथ काम करते दिखाई देते हैं। पत्रकारिता जगत के कुछ लोगों के कृत्यों के कारण सच्चे पत्रकारों की बदनामी हो रही है। कुछ पत्रकार अपने गलत कामों से पत्रकारिता की पवित्रता भंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राजनीति को लेकर भी चिन्ता जतायी। उन्होंने कहा कि आज जनता राजनीति और नेताओं को हेय दृष्टि से देखने लगी है। लोगों के बीच बहस चल पड़ी है कि नेता केवल स्वार्थ के लिए काम ही करते हैं। हमारी सरकार इस धारणा को बदलने के लिए पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। राजनीतिक दलों के स्वामित्व वाले समाचार पत्रों के कुछ पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर हंगामा मचाते हैं। वे केवल राजनीतिक दलों के मालिकों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं।
इस प्रकार के लोगों के खिलाफ की जाने वाली किसी कार्रवाई का मतलब यह नहीं निकालना चाहिए की पत्रकारिता पर हमले है। कुछ पत्रिकाएँ भाषा की मर्यादा भूलकर सारी सीमाएं पार कर रही हैं। भले ही आप एक व्यक्ति के तौर पर रेवंत रेड्डी को पसंद नहीं करते हो, लेकिन आपको सीएम के पद का सम्मान तो करना चाहिए, लेकिन अखबार की आड़ में कुछ नेता मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया भी नया सिर का दर्द बन गया है। समाज में जनता के मुद्दों पर ईमानदारी से काम करने वाले पत्रकार हैं, तो राजनीतिक नेताओं के लिए काम करने वाले पत्रकार भी हैं। इन दोनों को अलग करके देखना होगा। अन्यथा सच्चे पत्रकारों का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में शुद्धिकरण की ओर बढ़ने की जरूरत है और यह जिम्मेदारी आपको खुद ही उठानी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सुनिश्चित करना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है कि असली पत्रकारों को नुकसान न हो।
मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो पत्रकार जेएनजे हाउसिंग सोसाइटी के सदस्य नहीं हैं, उनके साथ भी न्याय करेंगे। अब तक बंजारा हिल्स, जुबली हिल्स, गोपन्नापल्ली और आज कोंपल्ली में पत्रकारों के लिए आवासीय स्थलों का आवंटन किया गया है। आने वाले दिनों में शेष पत्रकारों को सरकार की प्रतिष्ठात्मक परियोजना चौथे शहर फ्यूचर सिटी में आवासीय स्थल दिये जाएंगे। उन्होंने फ्यूचर सिटी के विकास में शामिल होने के लिए सभी पत्रकारों का आह्वान किया। साथ ही ऐलान किया कि पत्रकारों के एक्रिडिटेशन, हेल्थ कार्ड व अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार करने की जिम्मेदारी मीडिया अकादमी को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकादमी द्वारा तैयार किये जाने वाले दिशा-निर्देशों को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सचिवालय में प्रवेश के लिए भी शीघ्र ही पत्रकारों को विशेष पास दिये जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लिए पिछले दस वर्षों के दौरान पर्यटन, ऊर्जा, खेल…आदि के लिए कोई नीति नहीं रही। अब उनकी सरकार नयी नीतियां लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि जेएनजे हाउसिंग सोसाइटी को पेटबशीराबाद में भूमि आवंटन से संबंधित दस्तावेज सौंप कर सरकार ने 1100 से अधिक पत्रकार परिवारों को करोड़पति बनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता तथा पत्रकारों की सहायता से तेलंगाना में इंदिरम्मा राज्यम (कांग्रेस सरकार) का गठन हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले मुख्यमंत्री (केसीआर) से मिलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। तब मुख्यमंत्री से सवाल करना भी पत्रकारों के लिए मुश्किल था। पिछली सरकार ने मीडिया को कुचल दिया था। अब कांग्रेस सरकार की सरकार में पत्रकारों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पत्रकारों को आवासीय स्थल देने की प्रक्रिया आरंभ हुई है और सभी योग्य पत्रकारों को निश्चित रूप से जमीन दी जाएगी।
अवसर पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जवाहरलाल नेहरू जर्नलिस्ट हाउसिंग सोसाइटी को पेटबशीराबाद स्थित 38 एकड़ भूमि से संबंधित दस्तावेज सौंपा। उन्होंने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों एक-एक लाख रुपये तथा अस्वस्थ पत्रकारों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मीडिया अकादमी की ओर से प्रदान की।