जीएचएमसी प्रजावाणी में मिलीं 118 शिकायतें
हैदराबाद, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम मुख्यालय और ज़ोनल आयुक्त कार्यालयों में सोमवार को आयोजित प्रजावाणी कार्यक्रम के दौरान 118 शिकायतें प्राप्त हुईं। हमेशा की तरह इस बार भी टाउन प्लानिंग विभाग को सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
जीएचएमसी मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्तों ने प्रजावाणी कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शिकायतें तथा आवेदन प्राप्त किये। प्रजावाणी फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से 2 शिकायतें की गयीं। उन्हें समाधान हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया। जीएचएमसी मुख्यालय में आयोजित प्रत्यक्ष कार्यक्रम में 52 लोगों ने शिकायतें कीं। उनमें से सर्वाधिक 22 शिकायतें टाउन प्लानिंग विभाग से संबंधित थीं। अन्य शिकायतें वित्त, कर अनुभाग, इंजीनियरिंग, पशु चिकित्सा अनुभाग, स्वच्छता, सतर्कता एवं अन्य विभागों से संबंधित थीं।
जीएचएमसी के छह क्षेत्रीय कार्यालयों में 66 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से कुकटपल्ली जोन में 36, एलबीनगर जोन में 10, सिकंदराबाद जोन में 8, शेरीलिंगमपल्ली जोन में 2, खैरताबाद जोन में 4 और चारमीनार जोन में 6 शिकायतें शामिल थीं। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त शिव कुमार नायुडू, नलिनी पद्मावती, गीता राधिका, सत्यनारायण, रघु प्रसाद, सुभद्रा देवी, सीसीपी श्रीनिवास, अतिरिक्त सीसीपी गंगाधर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।