काचीगुड़ा में 146वाँ गुरु गणेश जन्मोत्सव, जयश्री म.सा ने श्रद्धालुओं को जीवन प्रसंग का संदेश दिया

हैदराबाद, राजस्थान वीरांगना साध्वी जयश्री म.सा आदि ठाणा-3 के सानिध्य में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ग्रेटर हैदराबाद के तत्वावधान में 146वां गुरु गणेश जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ। संघ के कार्याध्यक्ष विनोद कीमती द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साध्वीश्री ने जन्मोत्सव के संदर्भ में कर्नाटक गज केसरी गुरु गणेश के जीवन प्रसंग के कुछ विशेष पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए गुरुवर की महिमा का बखान किया।

साध्वीश्री ने कहा कि कुछ माताएँ महारत्ना होती हैं, जिनकी कोख से पुण्य रत्नों का जन्म होता है। राजस्थान की बिलाड़ा माटी में जन्म लिया, धुली मां की कोख को उज्जवल किया और पिता पूनमचंद के आंगन को पवित्र कर ललवानी गोत्र को धन्य किया गुरुवर गणेशजी म.सा ने। पूज्यश्री के बाल्यावस्था से लेकर निर्वाण तक की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए महासती ने कहा कि उस महापुरुष का इतिहासों में इतिहास लिखा गया।

साध्वी राजश्री म.सा ने 9 रसों की चर्चा करते हुए गुरुवर के जीवन संबंध में कहा कि वे गुरु सत्यम शिवम के उपासक रहे। जीवन पर्यंत सत्यम और शिवम से जुड़े रहे। वे खादी के सफल प्रणेता रहे और अपनी वाणी की ओजस्विता व सत्य के जरिए वचन सिद्ध पुरुष कहलाए। जन्मोत्सव के संदर्भ में साध्वी समीक्षाश्रीजी ने गुरुवर के चरणों में गीतिका के माध्यम से वंदन नमन किया।

Ad

चातुर्मास श्रद्धालुओं को प्रभावना और विशेष आयोजन

धर्मसभा में चातुर्मास काल में 90 दिन और उससे अधिक उपस्थित रहने वाले श्रावकों को दुगड़ परिवार (पुणे) की ओर से प्रभावना दी गयी। बुधवार 5 नवंबर को वीर लोकाशाह जयंती, चातुर्मास बधाई, आभार दिवस एवं कार्यकर्ता सम्मान का आयोजन साध्वीवृंद के सानिध्य में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… काचीगुड़ा स्थानक में गुरु दिवाकर जन्मोत्सव पर भक्तांबर जाप एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न

कार्यक्रम के पश्चात संघ की ओर से गौतम प्रसादी रहेगी। कार्यक्रम में 9 बजे तक स्थानक पधारने वालों को चंद्रकला कांतिलाल नाहर परिवार की ओर से 11 लक्की ड्रॉ (एक सोने की गिन्नी, 10 चांदी के सिक्के) रखे गये हैं। गुरुवार 6 नवंबर को साध्वीवृंद काचीगुड़ा स्थानक से प्रात 7.01 बजे मंगल विहार कर भंवरलाल सुनील कुमार पवन कुमार कटारिया परिवार रॉयल सिग्नेचर अपार्टमेंट हिमायत नगर के निवास पर पधारेंगी, जहां अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। श्रावक-श्राविकाओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

Exit mobile version