ऑपरेशन चेयुता के चलते 17 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद, भद्राद्रि कोत्तागुड़ेम पुलिस द्वारा नक्सलियों के लिए अमल में लाए जा रहे ऑपरेशन चेयुता के चलते 17 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलियों को जीवन की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए तेलंगाना सरकार के नेतृत्व में भद्राद्रि कोत्तागुड़ेम पुलिस द्वारा ऑपरेशन चेयुता को अमल में लाया जा रहा है। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भद्राद्रि कोत्तागुड़ेम ज़िले के पुलिस अधीक्षक सबरीश के समक्ष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो एसीएम, चार पार्टी सदस्य और 11 मिलिटेंट शामिल हैं। इस वर्ष 282 माओवादी नक्सलियों ने समर्पण किया है, जिसमें एक डीवीसीएम, 13 एसीएम, 32 पार्टी सदस्य, 105 मिलिटेंट सदस्य, 33 आरपीसी सदस्य, 47 डीएकेएमएस/केएएमएस, 30 सीएनएम सदस्य और 21 जीआरडी सदस्य शामिल हैं। गौरतलब है कि गत 17 व 18 मई को 20 माओवादी नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 हथियार ज़ब्त किए गए थे।

Ad

यह भी पढ़ें.. साइबराबाद पुलिस और एचएमडीए ने की बैठक

इस अवसर पर अमरीश ने अपने संबोधन में कहा कि उपचार से पहले रोकथाम की तर्ज पर चलते हुए नक्सलियों को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु तेलंगाना सरकार द्वारा ऑपरेशन चेयुता अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने तेलंगाना पुलिस की ओर से नक्सलियों से हिंसा का मार्ग छोड़कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सुकुमा ज़िला निवासी माडवी हुंगा (29), बीजापुर निवासी सुन्नम लाचू (25), सवालम ललिता (22), सुकुमा ज़िला निवासी माडवी शूला (23), बीजापुर निवासी माडवी बंडी (14), नुप्पा लक्ष्मी (26), कोवासी अडुमा (33), मडकम सोमदू उर्फ गोपी (27), सुकुमा ज़िला निवासी नूपो उंगी (27), बीजापुर निवासी वंजम उंगा (34), कालमू दुदवा (32), मडवी लकमा (28), मडकम सहदेव (20), मुचकी धाड़े (20), कोवासी नंदे (20), मडकम हडमा (25) और सुकुमा ज़िला निवासी नूपो मूया (40) शामिल है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button