अग्रवाल मानव सेवा मंच का 179वाँ निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सम्पन्न

हैदराबाद, अग्रवाल मानव सेवा मंच का 179वाँ विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रहमत नगर, यूसुफगुड़ा स्थित एमएमसीसी टैलेंट हाई स्कूल में गुरुद्वारा श्री रामदासजी प्रबंधन समिति के सहयोग से सम्पन्न हुआ। आज यहां मंच के प्रचार-प्रसार संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ मंच के मुख्य संयोजक विनोद अग्रवाल ने श्री अग्रसेन महाराज और भारत माता के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित व दीपक प्रज्वलित कर किया। इस दौरान श्री अग्रसेन महाराज जी की पूजा-अर्चना की गयी। शिविर में केयर अस्पताल के डॉक्टरों ने रक्तचाप, शुगर जांच, सामान्य रोगों के रोगियों, स्त्रा, शिशु, अस्थि संबंधित रोग, हृदय संबंधित रोग का परीक्षण किया।

श्री प्रियंका डेंटल क्लीनिक के डॉ आशीष तोदी ने दांतों से संबंधित रोगियों को सेवा प्रदान की। डॉ. नेति स्किन एंड हेयर क्लीनिक, कॉस्मेटोलॉजी एंड केयर के डॉ साईं प्रशांत नेति ने त्वचा संबंधी रोगों के निवारणार्थ रोगियों को सेवा प्रदान की। स्वरूप आई सेंटर के विशेषज्ञों द्वारा नेत्र परीक्षण कर जांच के दौरान चिह्नित 10 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन स्वरूप आई सेंटर में सघन जांच के बाद किया जायेगा। एशियन ईएनटी केयर सेंटर के डॉ आंजनेयुलू के नेतृत्व में नाक कान गला संबंधित रोगियों को सेवा प्रदान की गयी। बाल गोविन्द हेल्थ केयर सेंटर के सरदार गोबिंद सिंह ने अपने सहायकों के साथ प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी चिकित्सा से अनेक रोगियों को लाभ पहुंचाया। भवानी ग्रुप्स की पूरी टीम ने निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। इस भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 300 स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। स्कूल के करेस्पॉन्डेंट टी. सत्यनारायण के सफल नेतृत्व में छात्रों और कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

अवसर पर मंच के मुख्य संयोजक विनोद अग्रवाल, प्रचार-प्रसार संयोजक श्याम सुंदर अग्रवाल, सहसंयोजक उमाशंकर गोयनका, डॉ आशीष तोदी, रतन गुप्ता, पवन पोद्दार, सुरेश गोयल, सुरेश गोयल, जितेन्द्र गोयल, गुरुद्वारा श्री रामदास जी यूसुफगुड़ा की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार भागेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरदार जोगिंदर सिंह मुल्तानी, सरदार अमरजीत सिंह अलुंग, सरदार अजीत सिंह, सरदार बलविंदर सिंह की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button