187 एएसआई पदोन्नत
हैदराबाद, तेलंगाना सरकार ने लम्बे से समय से पदोन्नति के लिए इंतजार कर रहे 187 एएसआई को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत करते हुए आदेश जारी किये। वर्ष 1989 व 1990 बैच के पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल व एएसआई की पदोन्नति प्राप्त करने के बाद लम्बे समय से सब इंस्पेक्टर की पदोन्नति के लिए इंतजार कर रहे थे।
राज्य विभाजन के बाद विकट स्थितियों में पुलिस महानिदेशक डॉ. जितेंद्र और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिलाषा बिष्ट के प्रयास से ही इंतजार कर रहे 187 एएसआईयों का आज सपना पूरा हुआ। पदोन्नति पाने वाले एएसआई 35 वर्ष से पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। मल्टी जोन-2 के पुलिस महानिरिक्षक वी. सत्यनारायण ने आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में पदोन्नति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पदोन्नति पाने वाले एएसआईयों में मल्टी जोन-5 के 41 एएसआई जिसमें राचकोंडा के 22, नलगोंडा के 12, सूर्यापेट के 7, मल्टी जोन -6 के तहत हैदराबाद के 20, साइबराबाद के 76, संगारेड्डी के 30,विकाराबाद के 10, सीआईडी के 4, इंटेलिजेंस के 2 तथा मल्टी जोन-7 के तहत नागर कर्नुल के 2, वनपर्ती का 1 और महबूबनगर का 1 शामिल हैं।