भारी मात्रा में कोकीन के साथ 2 गिरफ्तार

हैदराबाद, साइबराबाद की नारसिंगी पुलिस व ईगल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कोकीन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य की तलाश चल रही है।राजेंद्र नगर जोन के पुलिस उपायुक्त योगेश गौतम ने बताया कि श्रीराम अनंत कुमार (50) व पेरुरु वीराबाबू (32) को मंचीरेवुला के पास 107.4 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी

पूछताछ में आरोपियों ने मुम्बई के कार्तिकेय शेखर के पास से कोकीन खरीदने के बाद हैदराबाद में सप्लाई करने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अनंत कुमार पेशेवर कोकीन तस्कर है, वह वर्ष 2017 में शेखर के संपर्क में हुआ था। इसके बाद वह कई मौकों पर मुम्बई जाकर शेखर से कोकीन प्राप्त कर चुका है। 

Ad

पिछले कुछ महीनों से वीराबाबू भी अनंत के साथ मिलकर तस्करी में शामिल हो गया था। आरोपियों के पास से 107.4 ग्राम कोकीन के साथ 2 सेलफोन्स भी जब्त किये गये। आरोपियों के सेलफोन डाटा को खंगालते हुए ग्राहकों की सूची भी तैयार की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की तहकीकात चल रही है।

यह भी पढ़ेकमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 645 अंक नीचे

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button