एमडीएमए के साथ 2 गिरफ्तार
हैदराबाद, आबकारी पुलिस ने एमडीएमए की सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 5 ग्राम एमडीएमए जब्त किया।
आबकारी इन्फोर्समेंट की इंस्पेक्टर शिरीषा ने बताया कि बलकमपेट के पास रविशेट्टी सत्यशिव कुमार तथा तिगला ज्योति किरण को दोपहिया पर एमडीएमए की सप्लाई करने के दौरान गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 5 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वेंकट साई दिलीप नामक व्यक्ति को ड्रग्स पहुंचाने का खुलासा किया, दोनों के पकड़े जाने की भनक लगते ही साईं फरार हो गया। दोनों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई चल रही है।