चंदा नगर रेलवे स्टेशन के पास हशीश ऑयल के साथ पकड़े गये 2 लोग
![](https://www.hindimilap.com/wp-content/uploads/2024/12/crime-1-780x470.jpg)
हैदराबाद, आबकारी पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स ने चंदा नगर रेलवे स्टेशन के पास से हशीश ऑयल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। एसटीएफ के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि कर्नाटक, बीदर के कोंडे मल्लिकार्जुन व पुराने शहर में रहने वाले मोहम्मद रहमान खान को रेलवे स्टेशन के निकट 1.5 लीटर हशीश ऑयल के साथ गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वे ओडिशा से हशीश ऑयल लेकर कार में हैदराबाद के रास्ते बीदर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान कर्नाटक नंबर प्लेट की कार होने और संदिग्ध तरह से चलाने पर आबकारी पुलिस को शक हुआ। कार को रोककर जब तलाशी ली गयी, तो उसमें लगभग 5 लाख रुपयों का हशीश ऑयल जब्त किया गया। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए चंदा नगर की आबकारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।