दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 80 बीमार
हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र संगारेड्डी स्थित संजीवरावपेट नगर में दूषित पानी पीने की वजह से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 80 लोग बीमार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीवरावपेट स्थित बी.सी. कॉलोनी के लोगों ने मिशन भागीरथ योजना के कुएं से पानी एकत्रित किया था। इसका सेवन करने के बाद से ही लोग उल्टी, दस्त की शिकायत करने लगे। इनमें से महेश (22) व सायम्मा (70) की मौत हो गई। लगभग 80 लोग बीमार हो गये।
कई अभी भी संगारेड्डी, नारायणखेड़ के अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद आज सुबह अधिकारियों ने कुएँ से पानी के नमूने इकट्ठा किये। उधर, बीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के.टी. रामाराव ने प्रदेश सरकार की लापरवाही की वजह से दो लोगों के जाने गंवाने और कइयों की जिंदगी खतरे में होने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों को मदद करने की अपील की।
केटीआर ने मौतों के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
संगारेड्डी जिले के नारायणखेड़ मंडल के संजीवराव पेट गांव में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. तारक रामाराव ने सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि दूषित पानी पीने से लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जिम्मेदार हैं। उल्लेखनीय है कि मिशन भागीरथ का पानी तीन दिनों से बंद होने के कारण सभी ग्रामीण स्थानीय संजीवराव पेटा के कुएं का पानी पी रहे हैं। जल प्रदूषण के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं। पता चला है कि इनमें से तीन की हालत गंभीर है। इस घटना पर रविवार को पूर्व मंत्री केटीआर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केसीआर सरकार ने पूरे तेलंगाना में पेयजल आपूर्ति के लिए मिशन भगीरथ परियोजना को काफी तेजी से पूरा किया। कांग्रेस सरकार इसे भी प्रबंधित नहीं कर पायी। उन्होंने आरोप लगाया कि दूषित जल पीने के कारण हुई मौतें कांग्रेस सरकार की विफलता का सबूत हैं।