तालाब का दूषित पानी पीने से 20 भैंसें मरीं ,किसानों ने दिया धरना
हैदराबाद, संगारेड्डी के किसानों ने तालाब में केमिकल फैक्टि्रयों का प्रदूषित पानी मिलने की वजह से पिछले 10 दिनों में उस पानी को पीने के कारण 20 भैंसों की मौत होने की जानकारी देते हुए मृत भैसों को रखकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
किस्टाइपल्ली के सरपंच प्रकाश चारी ने बताया कि संगारेड्डी के खाजीपल्ली, गड्डापोताराम, किस्टईपल्ली में केमिकल की कई फैक्टि्रयां हैं। क्षेत्र के किसान अपनी भैंसों को पानी पीने के लिए स्थानीय तालाब छोड़ देते थे। पिछले 10 दिनों के दौरान लगभग 20 भैंसें केमिकल से दूषित हुआ पानी पीकर मर गई। लगातार घटनाओं के बारे में स्थानीय परधिकरण को सूचित भी किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मृत भैंसों के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। एक अन्य किसान एन. श्रीनिवास ने बताया कि भैंस किसानों की आय, आजीविका जुटाने का महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन केमिकल फैक्टि्रयों का असर उपजाऊ भूमियों के अलावा जानवरों पर भी बुरी तरह से पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन व बोर्ड के अधिकारियों ने किसानों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।