एससीओ शिखर सम्मेलन में मोदी-पुतिन समेत 20 नेता होंगे शामिल
बीजिंग, चीन ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के अंत में तियानजिन में आयोजित होने वाला शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन इस समूह के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के 20 नेता भाग लेंगे। चीन के थ्येनचिन शहर में 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन होगा। इस आयोजन में एससीओ के सदस्य देशों के नेता शामिल होंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य भाषण देंगे। शिखर सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे। भारत के प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ,समेत कई बड़े नेता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस , भी शिरकत करेंगे। शी जिनपिंग की ओर से सभी नेताओं के लिए स्वागत भोज और कई द्विपक्षीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
एससीओ के भविष्य की रूपरेखा तैयार होगी
चीनी विदेश मंत्री के सहायक ल्यू पिन ने बताया कि इस सम्मेलन में एससीओ के 25 सालों के अनुभवों की समीक्षा की जाएगी। सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और संगठन के विकास की नई रणनीतियां बनाई जाएंगी। थ्येनचिन घोषणा पत्र जारी किया जाएगा और एससीओ की 10 साल की विकास योजना को मंजूरी दी जाएगी।(भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





