बापू घाट के लिए 222 एकड़ ज़मीन मिले : रेवंत
हैदराबाद, दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बापू घाट के विकास हेतु रक्षा विभाग से संबंधित 222.27 एकड़ भूमि स्थानांतरित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही मामलूर हवाई अड्डे, पालवंचा, अंतर ग्राम और आदिलाबाद हवाई अड्डे को मंजूर करने का नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायुडू से आग्रह किया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मूसी नदी के संगम स्थल पर स्थित बापू घाट के विकास हेतु 222.27 एकड़ भूमि स्थानांतरित करने के आग्रह के साथ मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी के चिता भस्म की स्मृति में बापू घाट का निर्माण किया गया, जो विश्व स्तर पर महात्मा गांधी का स्मारक चिह्न माना जाता है।
आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि बापू घाट के पास महात्मा गांधी के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए नॉलेज हब, ध्यान ग्राम (मेडिटेशन विलेज), हथकरघा प्रचार केंद्र, पर्यटन स्थल, लैंड स्केप, शांति विग्रह (स्टैच्यू ऑफ पीस), म्यूजियम के साथ गांधी सरोवर प्रॉजेक्ट का निर्माण करने के लिए रक्षा विभाग से संबंधित भूमि स्थानांतरित करने का आग्रह किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि तेलंगाना में औद्योगिक विकास के साथ-साथ आम जनता को परिवहन संबंधी गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए तेलंगाना सरकार विशेष प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। इसके तहत ही तेलंगाना में दूसरे बड़े हवाई अड्डे के निर्माण को प्रस्तावित किया गया और यह हवाई अड्डा वरंगल में निर्मित किया जाएगा।