लॉटरी के जरिये सट्टा चलाने के मामले में 4 संचालकों समेत 24 गिरफ़्तार
हैदराबाद, नगर पुलिस आयुक्त की दक्षिण ज़ोन टास्क फोर्स तथा शाहइनायतगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लॉटरी के जरिये सट्टा चलाने के मामले में 4 संचालकों और 20 पन्टर्स को गिरफ़्तार कर लिया। उनके पास से 30,760 रुपयों की नकदी, लॉटरी का चार्ट तथा 15 सेलफोन ज़ब्त किये गए।
टास्क फोर्स के अतिरिक्त उपायुक्त आंदे श्रीनिवास राव ने बताया कि जुमेरात बाज़ार स्थित पेट्रोल पम्प के निकट लॉटरी चार्ज के जरिये सट्टा चलाने के मामले में जुमेरात बाज़ार के विशाल सिंह (26), ताड़बन के नरेश कुमार चौहान (24), अप्पर धूलपेट के अनिकेत सिंह (22), अक्षय सिंह (26) समेत 20 पन्टर्स को गिरफ्तार किया गया। वे मुख्य रूप से ऑटो चालक, लेबर, होटल कर्मियों को चार्ट के जरिये सट्टा खिलवा रहे थे। सट्टा चलाने के लिए भारत पेट्रोल पंप के पीछे एक कमरा किराये पर भी लिया गया था। विश्वस्त सूत्रों के जरिये जानकारी मिलने के बाद टास्क फोर्स, शाहइनायतगंज पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। उनके खिलाफ तेलंगाना गेमिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।