लेबनान के 24 गाँवों को खाली करने की चेतावनी
दीर अल-बला, इजराइल की सेना ने समूचे दक्षिणी लेबनान में 24 गाँवों के निवासियों को गाँव खाली करने की चेतावनी दी है।
इजराइल द्वारा बुधवार को जारी यह चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही सेना ने हिजबुल्ला आतंकवादी समूह से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के निकट अभियान शुरू किया था, जिसे वह सीमित जमीनी अभियान बताती है। ये गाँव संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित बफर जोन में आते हैं, जिसे 2006 में इजराइल और हिजबुल्ला के बीच हुए पिछले युद्ध के बाद स्थापित किया गया था।(एपी)