मकर संक्रान्ति के मद्देनजर 26 विशेष रेलगाड़ियाँ

हैदराबाद, मकर संक्रान्ति में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 26 अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जाएगी। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नं. 07231 सिकंदराबाद-अरसीकेरे विशेष ट्रेन 10 जनवरी को शाम 7.05 बजे सिकंदराबाद से चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे अरसीकेरे पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07232 अरसीकेरे-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 11 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे अरसीकेरे से चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07233 सिकंदराबाद-अरसीकेरे विशेष ट्रेन 12 जनवरी को शाम 7.05 बजे सिकंदराबाद से चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे अरसीकेरे पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07234 अरसीकेरे-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 13 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे अरसीकेरे से चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी।

ट्रेन नं. 08533 विशाखापट्टनम-चेर्लापल्ली जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 10, 12, 15 व 17 जनवरी को सुबह 9.45 बजे विशाखापट्टनम से चलकर उसी दिन रात 10.30 बजे चेर्लापल्ली पहुँचेगी। ट्रेन नं. 08534 चेर्लापल्ली-विशाखापट्टनम जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 11, 13, 16 व 18 जनवरी को रात 12.30 बजे चेर्लापल्ली से चलकर उसी दिन दोपहर 2.20 बजे विशाखापट्टनम पहुँचेगी। ट्रेन नं. 08537 विशाखापट्टनम-चेर्लापल्ली जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 10, 11, 15 व 16 जनवरी को शाम 6.20 बजे विशाखापट्टनम से चलकर अगले दिन सुबह 8.00 बजे चेर्लापल्ली पहुँचेगी। ट्रेन नं. 08538 चेर्लापल्ली-विशाखापट्टनम जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 11, 12, 16 व 17 जनवरी को सुबह 10.00 बजे चेर्लापल्ली से चलकर उसी दिन रात 10.00 बजे विशाखापट्टनम पहुँचेगी। ट्रेन नं. 06519 एसएमवीटी बेंगलुरू-कलबुर्गी विशेष ट्रेन 10, 11 व 12 जनवरी को रात 9.15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू से चलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे कलबुर्गी पहुँचेगी। ट्रेन नं. 06520 कलबुर्गी-एसएमवीटी बेंगलुरू विशेष ट्रेन 11, 12 व 13 जनवरी को सुबह 9.35 बजे कलबुर्गी से चलकर उसी दिन रात 8.00 बज एसएमवीटी बेंगलुरू पहुँचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button