हैदराबाद, मकर संक्रान्ति में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 26 अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जाएगी। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नं. 07231 सिकंदराबाद-अरसीकेरे विशेष ट्रेन 10 जनवरी को शाम 7.05 बजे सिकंदराबाद से चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे अरसीकेरे पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07232 अरसीकेरे-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 11 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे अरसीकेरे से चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07233 सिकंदराबाद-अरसीकेरे विशेष ट्रेन 12 जनवरी को शाम 7.05 बजे सिकंदराबाद से चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे अरसीकेरे पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07234 अरसीकेरे-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 13 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे अरसीकेरे से चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी।
ट्रेन नं. 08533 विशाखापट्टनम-चेर्लापल्ली जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 10, 12, 15 व 17 जनवरी को सुबह 9.45 बजे विशाखापट्टनम से चलकर उसी दिन रात 10.30 बजे चेर्लापल्ली पहुँचेगी। ट्रेन नं. 08534 चेर्लापल्ली-विशाखापट्टनम जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 11, 13, 16 व 18 जनवरी को रात 12.30 बजे चेर्लापल्ली से चलकर उसी दिन दोपहर 2.20 बजे विशाखापट्टनम पहुँचेगी। ट्रेन नं. 08537 विशाखापट्टनम-चेर्लापल्ली जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 10, 11, 15 व 16 जनवरी को शाम 6.20 बजे विशाखापट्टनम से चलकर अगले दिन सुबह 8.00 बजे चेर्लापल्ली पहुँचेगी। ट्रेन नं. 08538 चेर्लापल्ली-विशाखापट्टनम जनसाधारण अनारक्षित विशेष ट्रेन 11, 12, 16 व 17 जनवरी को सुबह 10.00 बजे चेर्लापल्ली से चलकर उसी दिन रात 10.00 बजे विशाखापट्टनम पहुँचेगी। ट्रेन नं. 06519 एसएमवीटी बेंगलुरू-कलबुर्गी विशेष ट्रेन 10, 11 व 12 जनवरी को रात 9.15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू से चलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे कलबुर्गी पहुँचेगी। ट्रेन नं. 06520 कलबुर्गी-एसएमवीटी बेंगलुरू विशेष ट्रेन 11, 12 व 13 जनवरी को सुबह 9.35 बजे कलबुर्गी से चलकर उसी दिन रात 8.00 बज एसएमवीटी बेंगलुरू पहुँचेगी।