निर्ममता से पिटाई के कारण 3 कुत्तों की मौत, वीडियो वायरल
हैदराबाद, राचकोंडा के जवाहर नगर पुलिस क्षेत्र में कुत्तों पर लाठियों से वार कर मौत के घाट उतारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। बताया गया कि मंगलवार को दोपहर के समय 3-4 लोगों ने कुत्तों पर लाठियों से वार कर दिया। इस दौरान किराणा स्टोर से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।
वीडियो में 3-4 लोगों बेरहमी से कुत्तों को पिटाई कर रहे थे। इसमें 3 कुत्तों की मौत हो गई, जबकि 1 को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया गया कि एक मृतक कुतिया गर्भवती थी। घटना के बाद कुत्तों को झाड़ियों के पास फेंका गया। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद एक्टिविस्ट चंदू ने घटनास्थल का दौरा कर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मृत कुत्तों को बरामद किया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश कर रही है।