मॉस्को, कजाखिस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 38 लोगों की मौत हो गई। कजाखिस्तान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।रूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, उप-प्रधानमंत्री कनात बोजुम्बायेव ने अजरबैजान के अधिकारियों के साथ बैक के दौरान मृतकों की संख्या का खुलासा किया।
अजरबैजान के महाभियोजक कार्यालय ने पहले कहा था कि विमान में सवार 67 लोगों में से 32 लोग बच गए हैं। अजरबैजान एयरलाइन्स ने पहले कहा था कि उसके द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी के लिए उड़ान भरी थी। रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा।
कजाखिस्तान के आपात स्थिति संबंधी मंत्रालय ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि विमान में सवार लोगों में चालक दल के पाँच सदस्य शामिल थे। मंत्रालय ने रिया नोवोस्ती को बताया कि दो बच्चों समेत कुल 29 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। रूस की एक अन्य समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने चिकित्साकर्मियों के हवाले से अपनी खबर में बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं तथा घटनास्थल पर मौजूद आपात सेवा के कर्मियों ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार दोनों पायलट दुर्घटना में मारे गए हैं। (एपी)