निवेश की आड़ में 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 4 गिरफ्तार
हैदराबाद, साइबराबाद पुलिस की आर्थिक अपराध विंग ने निवेश की आड़ में लगभग 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। विंग के डीसीपी के. प्रसाद ने बताया कि आंध्र-प्रदेश के विशाखापट्टणम तथा केपीएचबी कॉलोनी में रहने वाले अल्लम नागराजू की शिकायत पर मूल रूप से आंध्र-प्रदेश तथा हैदराबाद के मूसापेट में रहने वाले स्कायर्स एंड यार्ड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बयरा चंद्रशेखर, नारसिंगी में रहने वाली एक अन्य निदेशक वेमुलापल्ली जाह्नवी, कुकटपल्ली में रहने वाले निदेशक गारिमेल्ला वेंकटा अखिल, माधापुर में रहने वाले एड एवेन्यु के निदेशक रेड्डीपल्ली कृष्णा चैतन्या को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक बार में 17 लाख रुपये निवेश करने पर 100 माह तक प्रतिमाह 30 हजार रुपये देने, 267 वर्ग गज भूमि का पंजीकरण करने का लालच दिया। इसके अलावा संबंधित भूमि में लाल चंदन के पेड़ लगाने के बाद लाभ की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी करने की जानकारी दी। आरोपियों ने बहकावे में आकर लगभग 120 पीड़ितों ने 24 करोड़ रुपये की राशि जालसाजों के हवाले कर दी। पैसा मिलने के बाद कुछ माह ने आरोपियों द्वारा मासिक किस्तों का पैसा चुकाया गया, इसके बाद वह भूमिगत हो गये। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को दबोचा।