जियागुड़ा से गांजे के साथ 4 गिरफ्तार
हैदराबाद, आबकारी की स्टेट टास्क फोर्स पुलिस ने जियागुड़ा के पास से 3.693 किलो गांजे के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया। अधीक्षक एन. अंजी रेड्डी ने बताया कि जियागुड़ा, शिव मंदिर के पास से मंगलहाट में रहने वाले देवराज सिंह, अजय सिंह, दीपक सिंह, प्रवीण सिंह को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में नीतीश नामक युवक फरार है। आरोपियों को दबोचने में आबकारी इंस्पेक्टर मधु बाबू, एसआई मधु भास्कर गौड़, भास्कर रेड्डी समेत टीम की अहम भूमिका रही। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के तहत धूलपेट की आबकारी पुलिस के हवाले कर दिया गया।