नशीली दवाइयों के साथ 4 सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरेस्ट
हैदराबाद, राज्य की आबकारी पुलिस ऑपरेशन ड्रग्स फ्री तेलंगाना की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है। आज आबकारी पुलिस की टास्क फोर्स टीमों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के अलावा इंजीनियरिंग के छात्रों को ड्रग्स उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ़्तार किया।
एसटीएफ के अधीक्षक एन. अंजी रेड्डी ने बताया कि अमीरपेट के एस.आर. नगर स्थित सतीश ब्वॉयज हॉस्टल में छापेमारी करते हुए तमिलनाडु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीजीत, केरल के आदर्श, आंध्र-प्रदेश के संजय कुमार तथा तेलंगाना के डी. अजय को 6.69 एमडीएमए, 8.58 हशीश ऑयल, 2.29 ऑली पॉपी स्ट्रा के साथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि वे सभी उच्चशिक्षित तथा प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। वे बेंगलुरू के ड्रग्स कारोबारी के जरिये ड्रग्स हैदराबाद मंगवाकर उसका सेवन करते थे। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी टीम ने इस हॉस्टल के कुछ ही दूरी पर रवि तेजा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 1.11 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों को दबोचने में एसटीएफ के इंस्पेक्टर भिक्षम रेड्डी, एस.आई. बालराजू समेत टीम की अहम भूमिका रही।
सरूरनगर में 2.3 किलो गांजे के साथ 1 गिरफ़्तार
आबकारी पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स टीम ने बालानगर में गांजा बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार कर 2.3 किलो गांजा ज़ब्त किया। एसटीएफ के अधीक्षक एन. अंजी रेड्डी ने बताया कि बालानगर में रहने वाला मोहम्मद शोएब अपनी दोपहिया पर गांजा लेकर डिलीवरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर शेखर के नेतृत्व में उसे रोका गया। दोपहिया की डिक्की से 2.3 किलो गांजा भी बरामद हुआ। आरोपी को गांजा, दोपहिया, 2 सेलफोन समेत आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित आबकारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में सैयद जहांगीर, मोहम्मद बाबर, मोहम्मद जावेद फरार हैं। आरोपियों को पकड़ने में एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर साई किरण रेड्डी, भास्कर रेड्डी, प्रकाश, राकेश समेत टीम की अहम भूमिका रही।
इंजीनियरिंग छात्रों को गांजा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
आबकारी पुलिस ने डुंडिगल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को गांजा सप्लाई करने के मामले में कुल 5 आरोपियों को ग़िफ्तार करते हुए 8.598 किलो गांजा जब्त किया। आबकारी पुलिस के निदेशक वी.बी. कमलासन रेड्डी ने बताया कि पोचमपल्ली के दीपक कुमार और मोहम्मद इस्माइल मिलकर बिहार के मिलन कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश कुमार के जरिये डुंडिगल के पास छात्रों को गांजे की सप्लाई कर रहे थे। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद ज़िला टास्क फोर्स टीम के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार के नेतृत्व में मेडचल चेक पोस्ट के पास से मिलन, मनीष, अखिलेश को गिरफ़्तार कर पैकेटों में कुल 1.138 किलो गांजा जब्त किया गया।उनकी निशानदेही के बाद अन्य आरोपियों तक पहुंच बनाते हुए अतिरिक्त 7.460 किलो गांजा जब्त किया गया। आरोपियों को दबोचने में एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर वेंकटेश्वरलू, अखिल, सुधाकर समेत टीम की अहम भूमिका रही। कमलासन रेड्डी ने राज्य भर में ड्रग्स की सप्लाई, बिक्री, सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी जानकारी दी।