49वें सीआईटीडी ग्लोबल इंडस्ट्रियल प्रमोशन अवॉर्ड प्रदत्त

हैदराबाद, काउंसिल फॉर इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड डेवलपमेंट-इंडिया द्वारा आज 49वें सीआईटीडी ग्लोबल इंडस्ट्रियल प्रमोशन अवॉर्ड-2024 बेगमपेट स्थित होटल ग्रीन पार्क में आयोजित समारोह में प्रदान किए गए। अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा उपस्थित थे। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग जगत को प्रोत्साहन देकर देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान दिया जा सकता है। सीआईटीडी ग्लोबल इंडस्ट्रियल प्रमोशन अवॉर्ड्स की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि परस्पर प्रतिस्पर्धा तथा प्रोत्साहन द्वारा भारत को औद्योगिक जगत का वैश्विक अगुवा अथवा ग्लोबल पावर हाउस बनाया जा सकता है। उन्होंने थिंक ग्लोबल-एक्ट लोकल मंत्र अपनाने का संदेश दिया।

पुरस्कार समारोह में बाबा कंटेनर मैनुफैक्चर्स की मैनेजिंग पार्टनर एम. श्रीसा, एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव निदेशक जयपाल रेड्डी, फाइनकैब वायर्स एंड केबल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी बृज गोपाल भूतड़ा, नीरूज के मैनेजिंग डायरेक्टर अवनीश कुमार, पिस्ता हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर एम.ए. माजिद, मीना सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल (स्त्रा रोग तथा नेत्र विज्ञान विभाग) के डॉ. सोहेबा शुकूर व डॉ. हिदायतुल्लाह खान, नामधारी इवेंट्स एड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मपाल सिंह मल्होत्रा, फार्मच्यून आर्ट वायर्स एंड केबल्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग पार्टनर अदिति श्रीमाल, नामधारी डायनिस्टी ऑफ सिल्वर एंड गोल्ड की मैनेजिंग पार्टनर बलवंत कौर, लोहिया एडिबल ऑयल्स के निदेशक मितेश लोहिया, डॉ. अहमद अशरफ मेमोरियल यूनानी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अफसान जबीन अशरफ, श्री सप्तगिरी कंस्ट्रक्शंस के बी. भीम रेड्डी, वी. कुमार डाइंग एंड प्रिट्रिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (मेरठ), चंद्रा कंटेनर्स मेन्युफैक्चर्स, साईबाबा पॉलीमर टेक्नोलॉजीज, फार्मच्यून आर्ट वायर्स एंड केबल्स प्राइवेट लिमिटेड, वेदांक ग्रुप, फायरविन सेफ्टी इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, सिटी कन्वेंशन सेंटर, अदीपल्ली महालक्ष्मीदेवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन एवं अन्य के प्रतिनिधियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

इसके पूर्व काउंसिल फॉर इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड डेवलपमेंट-इंडिया के अध्यक्ष सूरत सिंह मलहोत्रा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि सीआईटीडी ग्लोबल इंडस्ट्रियल प्रमोशन अवॉर्ड के लिए भारत भर से विभिन्न श्रेणियों या क्षेत्रों में नामांकन आमंत्रित किए गए थे। प्रस्तुत विश्लेषण के आधार पर श्रेणी या समूह के चयन हेतु गठित विशेषज्ञ सह निर्णायक मंडल ने पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ का निर्णय लिया। चयन बोर्ड द्वारा स्थापित पुरस्कार के मानदंड विकास प्रतिशत, कम लागत उत्पादन, विनिर्माण, सुधार, गुणवत्ता के क्षेत्र, मात्रा, निर्यात प्रदर्शन, आयात प्रतिस्थापन, अनुसंधान एवं विकास प्रयास, नवाचार, तकनीकी अनुकूलन, अनुकरणीय सेवाएँ, भारतीय औद्योगिक क्षेत्रों में योगदान आदि रहे। आज तीन श्रेणियों के अंतर्गत 21 लोगों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। गर्व का विषय है राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा उत्साहवर्धन करने के लिए हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में हैं।

समारोह के विशिष्ट अतिथि तथा सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी एम. गोपाल कृष्णा ने सीआईटीडी-इंडिया पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उद्योग तथा व्यापार को प्रोत्साहन देते हुए उनकी उत्कृष्टता का सम्मान करता है। लगन और प्रतिबद्धता के बल पर कार्य करते हुए किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि हैदराबाद उद्योग क्षेत्र को लेकर वैश्विक मानचित्र पर अपना नाम रौशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहन देने से विश्व स्तर पर नए आयाम तो स्थापित होंगे ही, साथ ही देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान मिलेगा।

कार्यक्रम का समापन सीआईटीडी की महासचिव तारूहा महीम के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। अवसर पर काउंसिल फॉर इंडस्ट्रियल एंड ट्रेड डेवलपमेंट-इंडिया के सीईओ हुसैनी बख्तियार सहित उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि उल्लेखनीय संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button