हैदराबाद, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के तत्वावधान में प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद द्वारा हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा वर्ष के दौरान प्रायोजित विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं के अंतर्गत हिन्दी निबंध प्रतियोगिता वर्ष 2025 की अंतिम प्रतियोगिता थी, जिसके प्रायोजन की जिम्मेदारी प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद को सौंपी गई। सुरक्षा एवं प्रशासनिक बाध्यताओं के चलते कार्यक्रम का आयोजन होटल हैम्पशायर में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी उपक्रमों के लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता हिन्दी भाषी और हिन्दीतर भाषियों के लिए अलग-अलग विषय पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मेहुल राठौड़, प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रभारी राजभाषा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतिभूति मुद्रणालय के कार्य-कलापों की व प्रतियोगिता प्रयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी। अनिर्बन विश्वास, उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब राजभाषा में सभी कार्य होने लगेंगे। उन्होंने प्रतिभूति मुद्रणालय द्वारा राजभाषा के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के सदस्य सचिव डॉ. राजनारायण अवस्थी ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल पुरस्कार प्राप्त करना नहीं, बल्कि कर्मचारियों में हिन्दी के प्रति और रुचि पैदा करना है। प्रतिभूति मुद्रणालय के महाप्रबंधक एस.आर. वाजपे ने प्रतियोगिता का अनौपचारिक उद्घाटन करते हुए हर्ष व्यक्त किया कि नराकास द्वारा सौंपे गए दायित्व से राज भाषा हिन्दी के कार्यों में सजगता आई है। उन्होंने कहा कि सभी का हिन्दी में काम करना संविधानिक दायित्व है।
यह भी पढ़ें… आईआईटी हैदराबाद में आईआईएम की 79वीं तकनीकी बैठक में रिकॉर्ड भागीदारी
हिन्दी में काम को बढ़ावा देने पर अधिकारियों ने दिया जोर
वह खुद काम करें व दूसरों को भी राजभाषा में काम करने की लिए प्रोत्साहित करें। सुनील कुमार यादव, अपर महाप्रबंधक (तकनीक) ने कहा कि सरकारी उपक्रम होने के नाते हमारे मुद्रण विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है की भारत सरकार के सभी दस्तावेज हिन्दी अथवा द्विभाषी में मुद्रित हों। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
अवसर पर कार्यालय प्रतिनिधि के रूप में दुर्गा प्रसाद, अपर महा प्रबंधक, अमिताभ शाह, संयुक्त महाप्रबंधक, नीलू द्विवेदी, संयुक्त महाप्रबंधक, अहमद पाशा, संयुक्त महाप्रबंधक, एस.के. गावस्कर, उप महाप्रबंधक उपस्थित थे। सरकारी उपक्रम हुडको से रजनी कान्त, सहायक महाप्रबंधक ने पर्यवेक्षक के रूप में, संतोष कुमार, सहायक निदेशक, हिन्दी शिक्षण योजना व रजनीश यादव, सहायक महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता कर्मचारियों को मुख्य अतिथि अनिर्बन विश्वास, उप निदेशक राजभाषा विभाग व प्रतिभूति मुद्रणालय के महा प्रबंधक एस.आर. वाजपे ने पुरस्कृत किया। डॉ. कमलेश शर्मा, सलाहकार (राजभाषा) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
