53वाँ पंडित जसराज संगीत समारोह : हिन्दुस्तानी क्लासिकल तथा गजल प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

हैदराबाद, 53वाँ जय हो पंडित जसराज पंडित मोतीराम पंडित मणिराम संगीत समारोह माधापुर स्थित सेंटर फॉर कल्चरल रिर्सोसेज एंड ट्रेनिंग (सीसीआरटी) एंफीथिएटर में जारी है। समारोह का 5वाँ दिन हिन्दुस्तानी क्लासिकल तथा गजल के नाम रहा।

आज की सांस्कृतिक संध्या में युवा गायक स्वर शर्मा ने हिन्दुस्तानी क्लासिकल तथा हवेली संगीत पर आधारित प्रस्तुति दी। मंच पर अभिनय रवांदे तथा तेजोव्रुश जोशी ने संगत प्रदान की। आज का दूसरा आकर्षण पृथ्वी गंधर्व की गजल प्रस्तुतियाँ रहीं। उनका साथ प्रशांत सोंगारा, रोहित गंधर्व, अरशद खान, गीतेश यादव तथा अनय गाडकिल द्वारा दिया गया।

Ad

यह भी पढ़ें… अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति से किया भावविभोर

पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की सह संस्थापक दुर्गा जसराज ने पूरे मेवाती घराने की ओर से स्वागत वक्तव्य देते हुए प्रायोजकों तथा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अवसर पर बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने हिन्दुस्तानी शासकीय संगीत तथा गजलों का आनंद लिया। कार्यक्रम में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। समारोह, रविवार, 30 नवंबर तक जारी रहेगा।

Exit mobile version