अवैध भू-कब्जे के मामले में 6 आरोपी गिरफ़्तार
हैदराबाद, साइबराबाद की आर्थिक अपराध विंग पुलिस ने 600 करोड़ रुपये की भूमि फर्जी दस्तावेजों के जरिये अवैध रूप से कब्जाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्तार आरोपियों में बोराबंडा निवासी मो. अब्दुल रज्जाक, गीक बिल्डर एलएलपी के साझेदार नवीन कुमार गोयल, प्रशांत नगर बालानगर सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जे. गुरु साईराज, बोराबंडा निवासी मो. अब्दुल आदिल, सईदा कौसर और अफ्शा सारा शामिल हैं। इनके खिलाफ उपजिलाधीश सह-तहसिलदार शेरलिंगमपल्ली के. वेंका रेड्डी ने शिकायत की थी।
आरोपियों ने 12.09 एकड़ सरकारी भूमि के संबंध में फर्जी दस्तावेज़ें के आधार पर डेवलपमेंट एग्रीमेंट तैयार किया था। इस एग्रीमेंट के तहत 19 लाख वर्ग गज के दायरे पर 39 मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण 30:70 के अनुपात से निर्मित किया जाना था। रायदुर्गम स्थित यह भू-संपत्ति सरकारी है और आरोपियों ने डेवलमेंट एग्रीमेंट सह-जीपीए तैयार किया था। इस सरकारी भूमि का स्वामित्व तेलंगाना लेदर इंडस्ट्रीज प्रमोशन कॉर्पोरेशन लि. के पास है। प्राप्त शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू पुलिस उपायुक्त के. प्रसाद के नेतृत्व में एसीपी एस रविंदर ने छानबीन कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया।