मकर संक्रान्ति के मद्देनजर 6 विशेष रेलगाड़ियाँ

हैदराबाद, मकर संक्रान्ति पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 6 विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जाएंगी।दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नं. 07653 काचीगुड़ा-काकीनाड़ा टाऊन विशेष ट्रेन 9 एवं 11 जनवरी को रात 8.30 बजे काचीगुड़ा से चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे काकीनाड़ा टाऊन पहुँचेगी।

ट्रेन नं. 07654 काकीनाड़ा टाऊन-काचीगुड़ा विशेष ट्रेन 10 एवं 12 जनवरी को शाम 5.10 बजे काकीनाड़ा टाऊन से चलकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे काचीगुड़ा पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07023 हैदराबाद-काकीनाड़ा टाऊन विशेष ट्रेन 10 जनवरी को शाम 6.30 बजे हैदराबाद से चलकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे काकीनाड़ा टाऊन पहुँचेगी। ट्रेन नं. 07024 काकीनाड़ा टाऊन-हैदराबाद विशेष ट्रेन 11 जनवरी को रात 8 बजे काकीनाड़ा टाऊन से चलकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे हैदराबाद पहुँचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button