संक्रांति पर्व के लिए 6432 विशेष बसें
यात्रियों की सुविधा के लिए आरटीसी कटिबद्ध : सज्जनार
हैदराबाद, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) ने संक्रांति पर्व के मद्देनजर आगामी 9 से 15 जनवरी तक 6,432 विशेष बसें चलाने की घोषणा की है। निगम के प्रबंध निदेशक वी.सी. सज्जनार ने बताया कि संक्रांति पर्व के अवसर पर अपने गृहनगर जाने वालों के लिए निगम द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी। पिछले वर्ष 4,484 बसें चलाई गई थीं, इस बार 6,432 बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे एमजीबीएस, जेबीएस, उप्पल क्रॉस रोड, एल.बी.नगर क्रॉस रोड, केपीएचबी, बोइनपल्ली, गच्चीबौली आदि क्षेत्रों से विशेष बसें चलेंगी। इन क्षेत्रों में यात्रियों के आवागमन के अनुसार विशेष बसों की व्यवस्था के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने हैदराबाद से पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, काकीनाड़ा, कंदुकुर, नरसापुरम, पोलावरम, राजमंड्री, उदयगिरी, विशाखापट्टनम, नेल्लूर, गुंटूर, विजयवाड़ा, श्रीशैलम, तिरुपति आदि क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों तथा वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष बस सेवाएं संचालित होने की जानकारी दी। इसके अलावा इस बार संक्रांति पर्व पर करीम नगर, निजामाबाद और वरंगल के यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करायी जाएंगी।
सज्जनार ने बताया कि फील्ड स्तर के अधिकारियों को सक्रिय रहने का आदेश जारी करते हुए भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रियों की सुविधा के लिए पंडाल, कुर्सियां, सार्वजनिक संबोधन प्रणाली, पेयजल सुविधा और मोबाइल शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने महालक्ष्मी योजना के तहत एक्सप्रेस, सिटी ऑर्डिनरी और मेट्रो एक्सप्रेस बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस परिवहन की सुविधा लागू रहने की जानकारी देते हुए महिलाओं से यात्रा के दौरान शून्य टिकट अनिवार्य रूप से लेने की अपील की। साथ ही यात्रियों को निजी वाहनों में खतरनाक तरीके से अपने पैतृक क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह देते हुए सुरक्षित यात्रा के लिए टीजीएसआरटीसी बसों का उपयोग करने की अपील की। निगम की वेबसाइट पर अग्रिम टिकट बुक करने की सुविधा है।