माधापुर में 8 लोगों का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव, मामले दर्ज
हैदराबाद, साइबराबाद पुलिस व तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीमों ने कल रात हाईटेक सिटी, माधापुर के पबों, बारों में संदिग्धों का ड्रग टेस्ट किया, जिनमें से 8 पॉजिटिव पाए गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माधापुर पुलिस की ज्वाइंट टीमों ने ड्रग टेस्ट के लिए 25 संदिग्धों का चयन किया, जिनमें से 14 संदिग्धों पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर टेस्ट किया गया। इनमें से 8 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
ड्रग किट से टेस्ट करने वाले 8 लोग गांजा, कोकीन, एम्फैटेमिन, मेथमफेटामाइन जैसे ड्रग का सेवन करते पाए गए। बताया गया कि पुलिस की टीमों को देखते ही कुछ लोग पबों से बाहर निकलकर भागने लगे। टीमों ने 2 लोगों का पीछा करते हुए रास्ते में ही ड्रग टेस्ट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ।