एसआई पेपर लीक मामले में 9 ट्रेनी एसआई सस्पेंड, 45 गिरफ्तार
जयपुर, राजस्थान में पुलिस सब-इंसपेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक, नकल और डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में नौ और प्रशिक्षु एसआई को निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार देर शाम 11 प्रशिक्षु एसआई को निलंबित किया गया था।
रविवार को बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने आठ और अजमेर रेंज के महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक प्रशिक्षु एसआइ को निलंबित किया। इन्हें 31 दिसंबर, 2024 को जिलों में भेजा गया था।बता दें कि एसओजी ने मामले में 45 प्रशिक्षु एसआई को गिरफ्तार किया, जिनमें 25 जमानत पर रिहा हो चुके हैं। तीन दिनों के भीतर 25 में 20 निलंबित कर दिए गए। इस बीच, प्रदेश में भर्ती परीक्षा में नकल और धांधली रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड स्पेशल सिक्योरिटी एजेंसी (एसएसए) के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से जाँच करवाने और डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी, फेस व आई स्कैकिंग की योजना बना रहा है।
फरवरी में होने वाली कनिष्ठ अभियंता परीक्षा से इस पर अमल किया जाएसआईाा। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भविष्य में भर्ती प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे। लंबे समय से एसआई भर्ती परीक्षा रद करने की माँग कर रहे प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अब चुप हो गए हैं। रविवार को जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात के बाद जब मीडियाकर्मियों ने उनसे परीक्षा रद करने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने मुंह पर अंगुली रख ली। मीणा ने बस इतना कहा कि हम सब एकराय हैं। सरकार इस मामले में क्या करएसआईाा, मुझे जानकारी नहीं है।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा कि एसआई भर्ती मामला जानबूझकर लंबा खींचा जा रहा है। देशभर में पेपर लीक हुए। नीट का पेपर लीक हुआ, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश व पंजाब में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, लेकिन कह रहे हैं कि पिछली सरकार में प्रदेश में पेपर लीक हुए। केंद्र को सभी राज्यों के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए।(एजेंसियाँ)