महावीर बैंक की 9वीं शाखा कुकटपल्ली में उद्घाटित
हैदराबाद, महावीर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड की 9वीं शाखा कुकटपल्ली के कमला प्रशासन नगर स्थित होटल सेवंत हैवेन कॉम्प्लेक्स में आरंभ हुई। शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं ग्रेटर हैदराबाद संघ के संघपति स्वरूपचंद कोठारी ने किया। विशेष अतिथि के तौर पर अशोक सोमानी, प्रेमचंद परमार, सुभाष नाबेड़ा ने लॉकर, बोर्ड रूम, काउंटर, कैश काउंटर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में सभी का स्वागत चेयरमैन अशोक कोठारी ने किया। उन्होंने कहा कि बैंक ने पिछले 26 वर्षों में काफी तरक्की की और व्यापार, डिपॉजिट व एडवांस पूँजी को बढ़ाया है। बैंक की 10वीं शाखा का उद्घाटन सोमवार, 14 अप्रैल को ए.एस. राव नगर के ईश्वरापुरी में किया जाएगा। उन्होने बैंक में आरंभ से ही स्वरूपचंद कोठारी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेवा भाव से बैंक को आरंभ किया गया। बैंक उन्नति सभी के आशीर्वाद से हुई।
महावीर बैंक की 9वीं शाखा और प्रमुख योगदानकर्ता
26 साल की यात्रा में आज 9वीं शाखा का महत्व है। उद्घाटन अवसर पर इस्पात किंग अशोक सोमानी का सहयोग रहा। बैंक द्वारा सुभाषचंद नाबेड़ा का आभार व्यक्त करता है। साथ ही प्रेम कुमार पंवार, सीमेंट के किंग नरसिम्हा रेड्डी से अपेक्षा है कि वह बैंक में खाते व एफडी देकर सेवा का अवसर प्रदान करें।
स्वरूपचंद कोठारी का सम्मान महावीरचंद कोठारी, नेमीचंद चोरड़िया व सीईओ विजय कुमार चौधरी ने, अशोक सोमानी का सम्मान खुशपत डी. जैन एवं सतीश खिंवसरा ने, नरसिम्हा रेड्डी का स्वागत अनीता जैन ने, प्रेम कुमार पंवार का सम्मान दामोदर विजयवर्गीय एवं अनीता जैन ने, सुभाषचंद नाबेड़ा का सम्मान महावीरचंद कोठारी, नेमीचंद चोरड़िया ने किया।
स्वरूपचंद कोठारी ने कहा कि महावीर बैंक अपना बैंक है। सुभाषचंद नाबेड़ा से अपेक्षा है कि मूसापेट से हाउसिंग बोर्ड में अपने लोग हैं, उनके खाते महावीर बैंक में खुलवाएँ। सुभाषचंद नाबेड़ा ने कहा कि महावीर बैंक की सेवा के लिए शाखा आरंभ हुई है। सिनीयर सिटीजन को डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दिया जा रहा, जिसका सभी लाभ लें। इसके अतिरिक्त हाउसिंग, गोल्ड लोन दिया जाएगा। बैंक सेवा की भावना से कार्य कर रहा है।
बैंक की सेवा, विकास और भविष्य की दिशा
सीमेंट क्षेत्र से जुड़े नरसिम्हा रेड्डी ज्यादा से ज्यादा अकाउंट खोलकर सेवा दें और सेवा लें। अतिथि अशोक सोमानी ने कहा कि बैंक की सेवा बहुत ही अच्छी है। 9वीं शाखा के उद्घाटन पर सभी को शुभकामनाएँ। कोआपरेटिव बैंक है, इससे सभी को अच्छी सेवा की उम्मीद है। बैंक के एमडी-सीईओ विजय कुमार चौधरी काबिल हैं और सभी पदाधिकारी मजबूत हैं। भविष्य में यह सौ गुणा की मजबूती से आगे बढ़े।
उन्होंने कहा कि भारतीय लोग छोटी बातों और जल्दी संतुष्ट हो जाते हैं। इसका कारण हमारी गुलामी रहा है। हमको उस भावना से मुक्त होकर विकसित भारत की तरह अपने आपको 100 गुणा के विकास को लक्ष्य लेकर कार्य करना होगा। अतिथि नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि वह सीमेंट से जुड़े हैं। उनकी ओर से शाखा में अधिक से अधिक खाते खुलाएँ जाएँगे। प्रेम चंद पंवार ने विचार साझा किए।
सभी का आभार प्रकट करते हुए वरिष्ठ वाइस चेयरमैन हरिनारायण व्यास ने कहा कि आज बैंक ने अपने कार्य क्षेत्र को विस्तारित किया है। बैंक ने हर बार अच्छा रिजल्ट दिया है। वर्ष 2024-25 में बैंक ने अंशधारकों को 25 प्रतिशत लाभांश दिया, जो रिकॉर्ड है। इस वर्ष भी बैंक का प्रॉफिट अच्छा है। शेयर होल्डर की आकांक्षा को पूर्ण करेंगे। बैंक ने पिछले तीन सालों में जो प्रगति की है, वह डबल ग्रोथ है। बैंक ने पिछले 23 साल में जितना ग्रोथ किया, उससे अधिक गत तीन सालों में किया।
यह भी पढ़ें… बोलारम में महाजन बैंक की पहली शाखा उद्घाटित
महावीर बैंक की प्रगति और भविष्य की योजनाएँ
बैंक के डिपॉजिट 286 करोड रुपये और एडवांस 204 करोड़ रुपये हैं। बिजनेस 400 करोड रुपये से अधिक का है। 4 शाखा से अब 9 तक पहुँचे हैं। अगले तिमाही में हिमायतनगर में 11वीं शाखा आरंभ की जाएगी। सहकारी बैंक की चुनौती सेक्युरिटी की है, लेकिन हम डबल सिक्योरिटी से काम करते हैं और आज बैंक का एनपीए शून्य है। खातेदार की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है।
महावीर बैंक तेलंगाना में 15वें स्थान से सातवें बड़े बैंक तक पहुँचा है। आशा है आगामी दो-तीन सालों में बैंक शीर्ष तीसरे स्थान पर पहुँचेंगा। यही लक्ष्य लेकर सभी कटिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। इसमें उपभोक्ता का सहयोग विशेष रहा है। उन्होंने कहा कि कुकटपल्ली शाखा में विशाल एरिया है। यहाँ सभी का सहयोग मिलेगा और शाखा आगामी तिमाही में ही प्रॉफिट में आ जाएगी। बैंक के उद्घाटन के साथ 101 अकाउंट खुल गये हैं और 100 खातों का आश्वासन मिला है।
उन्होंने उपभोक्ता, अतिथियों, बैंक प्रबंधन, पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब घर का मुखिया मजबूत हो और सभी कार्य पारदर्शी हों, तो तरक्की निश्चित होती है। चेयरमैन अशोक कोठारी के कारण बैंक मजबूत हो पाया है। पारदर्शिता से कार्य होता है और भविष्य में भी ऐसी ही गति से आगे बढ़ेंगे।
चेयरमैन अशोक कोठारी, वरिष्ठ वाइस चेयरमैन हरिनारायण व्यास, वाइस चेयरमैन महावीर चंद कोठारी, निदेशक अनीता जैन, दामोदर झँवर, दामोदरदास विजयवर्गीय, गौतमचंद अलिजार, सीए जयप्रकाश सारड़ा, खुशपत डी. जैन, कीर्ति व्यास, सज्जनराज नाहर, सीए सतीश के. खिंवसरा, गोपाल बंग, सुरेश चोरड़िया, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, सीए डी.के. जैन, नेमीचंद जैन, सुधा कीमती एवं एमडी व सीईओ विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





