श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल की श्री श्याम निशान शोभा यात्रा

Ad

हैदराबाद, श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल, मलकपेट द्वारा कार्तिक सुदी 11 (एकादशी) श्री श्याम जन्मोत्सव पर श्री श्याम निशान शोभा यात्रा का आयोजन शनिवार, 1 नवंबर को सुबह 6.31 बजे से किया जायेगा। उक्त जानकारी यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में मण्डल के बिकेश गोयल द्वारा दी गई। श्री श्याम निशान शोभा यात्रा श्री श्याम निशान, छत्तर, बाबा की अर्जी व मोर छड़ी से सुसज्जित हो रिंगस (हनुमान मन्दिर), मलकपेट से सुबह 6.31 बजे आरंभ होकर खाटूधाम (श्री श्याम मन्दिर), वीरन्नागुट्टा, काचीगुड़ा बाजे-गाजे व भजन कीर्तन करते हुए पहुँचेगी। निशान शोभा यात्रा के अन्तर्गत निशान शुल्क रहेगा।

यह भी पढ़ें… करमनघाट हनुमान मंदिर में होगा छठ पूजा का आयोजन

Ad

यात्रा के अन्तर्गत श्री श्याम सत्संग समिति द्वारा बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत किए जाएँगे। समिति के सुनील शर्मा बाबा श्याम के भजन प्रस्तुत करेंगे। श्री श्याम निशान शोभा यात्रा के आयोजनार्थ मण्डल की बैठक श्री अग्रवाल मार्केटिंग, मलकपेट में आयोजित की गई, जिसमें पुरुषोत्तम गोयल, बिकेश गोयल, नितिन अग्रवाल, राहुल गोयल, मनीष गर्ग, दीपक मोदी व अन्य ने भाग लिया। भक्तों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button