खेल-खेल में फाँसी लगने से बालक मरा
हैदराबाद, गच्चीबौली पुलिस परिधि में खेल-खेल में फांसी लगने की वजह से बालक की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि श्रीरामनगर कॉलोनी में रहने वाले वीरन्ना का बेटा के. सात्विक (12) कल रात कल स्कूल से आने के बाद अपने घर की छत में रस्सी बांधकर खेल रहा था।
इसी दौरान दुर्घटनावश फांसी लग जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।