मैलारदेवपल्ली में डीसीएम से साइकिल को मारी टक्कर
हैदराबाद, मैलारदेवपल्ली पुलिस थानांतर्गत डीसीएम वाहन व साइकिल के बीच टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर है। पुलिस ने बताया कि पद्मशाली पुरम में रहने वाला अनंतय्या गौड़ (51) 26 अत्तूबर को अपनी साइकिल पर दोस्त अंजय्या के साथ कहीं जा रहा था।
इस दौरान काटेदान चौराहे पर डीसीएम ने साइकिल को चपेट में ले लिया। घटना में अनंतय्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजय्या उस्मानिया अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य मामले में, नागोल पुलिस क्षेत्र के घटकेसर में दोपहिया से फिसलकर गिरने की वजह से घायल चल रहे पी. गंगय्या (56) ने आज सुबह उस्मानिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।