‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान’ शिविर आयोजित
हैदराबाद, फीलखाना स्थित महावीर भवन में श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर संघ चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान विषय पर बच्चों के लिए शिविर आयोजित किया गया। प्रचार प्रसार मंत्री उत्तम संकलेचा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चातुर्मासिक धर्म सभा को संबोधित करते हुए कनकप्रभाजी म.सा. एवं शौर्यबोधिश्रीजी ने कहा कि प्रभु के समक्ष बैठकर इस भाव से भक्ति करनी चाहिए कि हे परमपिता परमेश्वर, मुझे स्वयं को पहचानना है, मुझे ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें कि मेरा जीवन साधनामयी बने, मेरा मन एकाग्रचित बने, आपको मैं अपने भीतर महसूस करूँ, मेरा रोम-रोम पुलकित हो जाए।
हम हर समय चित्त प्रसन्न रहें। बस आपसे मेरी यही अर्ज है कि आप मेरा जीवन धर्मपंथी बना रहे। शिविर का संचालन मृदुल पटोलिया ने किया। कार्यक्रम के पश्चात चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा उनका बहुमान किया गया। शिविर में प्रभावना चुन्नीलाल केसरीमल परिवार ने प्रदान की। आज दत्त सूरी तप बियासना के लाभार्थी गिगी देवी ओगड़चंद भोजानी परिवार और चित्त प्रसन्न तप एकासना के लाभार्थी परिवार खमादेवी छगनलाल संकलेचा का चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा बहुमान किया गया।
श्री महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर संघ ट्रस्ट एवं चातुर्मास व्यवस्था समिति के सदस्यों ने राष्ट्र संत चन्द्रप्रभजी एवं ललित प्रभजी के नुमाइश मैदान में दर्शन-वंदन कर आगामी पर्युषण के पश्चात महावीर भवन में जिनवाणी का श्रवण कराने का आग्रह किया। म.सा. ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि तिथि निर्धारित कर महावीर भवन में आने का भाव रहेगा।
यह भी पढ़ें… मारवाड़ी युवा मंच पर्ल महिला शाखा सिकंदराबाद का कैंसर जाँच शिविर संपन्न
चातुर्मास के दौरान भोजन व्यवस्था समिति में भंवरलाल छाजेड़, रानमल बोकाड़िया, सुरेश कुमार संकलेचा, किशोर कटारिया, सुखराज कांकरिया, बाबूलाल ललवाणी, सांकलचंद बाफणा, जुगराज संकलेचा, कुंदनमल छाजेड़, भरत मरड़िया, रमेश छाजेड़, माणकचंद ललवाणी सेवा प्रदान कर रहे हैं। चातुर्मास संयोजक ललित कुमार संकलेचा ने प्रवचन में सभी से भाग लेने का आग्रह किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





