पुराने शहर में प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर दी जान
हैदराबाद, पुराने शहर के मोगलपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करने से इनकार करने पर युवक ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि लाला दरवाजा के पास रहने वाला एम. अद्वैत (23) अपने पैतृक गांव बीदर की युवती से प्यार करता था। युवती के विवाह के प्रस्ताव से इनकार करने से क्षुब्ध होकर अद्वैत ने 16 अत्तूबर को जहर का सेवन कर लिया। आज सुबह उस्मानिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य मामले में, एस.आर. नगर पुलिस क्षेत्र में गत 2 अक्तूबर को जहर का सेवन करने वाले 26 वर्षीय साईं राम ने आज सुबह उस्मानिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।