पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर बनेगा ब्‍लड डोनेशन का महारिकॉर्ड

 नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को देश और दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान शुरू हुआ. इसे नाम दिया गया है रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की अगुवाई में भारत में करीब 7,000 रक्तदान शिविर और दुनिया के 70 देशों में कैंप लगाए गए, इस अभियान का लक्ष्य है – एक ही दिन में 3 लाख यूनिट रक्त एकत्र कर नया विश्व रिकॉर्ड बनानाI

दिल्ली में आयोजित विशेष ब्‍लड डोनेशन कैंप में रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया ने रक्तदान कर अभियान की शुरुआत की, इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, तेलंगाना के मुख्यमंत्री जी. किशन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने भी रक्तदान किया. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी भागीदारी निभाईI

Ad

सीएम रेखा गुप्‍ता ने रक्‍तदान में लिया हिस्‍सा

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने भी रक्‍तदान में हिस्‍सा लिया, गौरतलब है कि 2022 में भी तेरापंथ युवक परिषद ने 2.5 लाख यूनिट रक्तदान कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था इस बार उस उपलब्धि को और आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है अभियान का मुख्य उद्देश्य है ब्लड बैंकों में खून की कमी को खत्म करना, ताकि थैलेसीमिया, कैंसर, गंभीर दुर्घटनाओं और बड़ी सर्जरी जैसी स्थितियों में किसी मरीज की जान रक्त की कमी से न जाएI

हर दिन लाखों यूनिट रक्‍त की जरूरत

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर साल करीब 1.2 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत होती है, जबकि उपलब्धता केवल 90-95 लाख यूनिट तक रहती हैI यानी 20-25% की कमी बनी रहती है. विशेषज्ञों का कहना हैI कि यदि देश की कुल आबादी का सिर्फ 2% लोग साल में एक बार रक्तदान करें, तो कभी खून की कमी नहीं होगी. यह अभियान न सिर्फ विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में कदम है, बल्कि जीवन बचाने की एक बड़ी मानवीय पहल भी हैI( PTI)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button