जन सेवा संघ नेकलेस रोड छठ पूजाघाट समिति की बैठक आयोजित

हैदराबाद, जन सेवा संघ नेकलेस रोड छठ पूजा घाट समिति की बैठक का आयोजन किया गया। संघ के महासचिव राजीव चौबे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सार्वजनिक छठ पूजा संस्था के प्रेरणा स्रोत वी के सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में हैदराबाद में प्रारंभ की गयी, जो आज भव्य रूप ले चुकी है। हैदराबाद के सबसे महत्वपूर्ण नेकलेस रोड घाट का सर्वेक्षण करते हुए संस्था के महासचिव राजीव चौबे, कोषाध्यक्ष बिनीत सिंह, संघ के कायार्लय प्रभारी सीताराम ठाकुर, घाट के प्रभारी एस पी सिंह, हरी सिंह आदि कार्यकर्ता कई सालों से तैयारी के लिए मेहनत करते आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यहां एक लाख श्रद्धालुओं की भीड़ होती है और तेलंगाना सरकार के पदाधिकारी और अनेकों गणमान्य लोग इस घाट पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित करते हैं। प्रशासन द्वारा भी अच्छा बंदोबस्त किया जाता है। वी के सिंह ने सभी श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है ताकि अपनी संस्कृति, परंपरा स्वच्छ और आदर्श बनी रहे। नेकलेस रोड घाट संजीवयया पार्क के अलावा 27 घाटों पर जन सेवा संघ द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। इनमें शामीरपेट, बोडुप्पल स्टोन चेरुवू, हेमा नगर, पट्टी कुंटा तालाब राजेंद्र नगर, धातु नगर कॉलोनी कंचन बाग, याप्राल, कापरा, अलवाल, बालानगर, मेड़चल, जीडिमेट्ला, आल्विन कॉलोनी, पटनचेरु, नेताजी नगर शामिल हैं। बैठक में राजीव चौबे, सीताराम ठाकुर, बिनीत सिंह, एस पी सिंह, एल एम चौधरी, सुनील श्रीवास्तव, हरी सिंह, संजय यादव, नारायण ओझा, बबलू ओझा, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।