पालतू पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर बैठक का किया गया आयोजन
हैदराबाद, पालतू भोजन ब्रांड कार्निवेल द्वारा आज पेट प्रैक्टिशनर्स असोसिएशन आफ तेलंगाना (पीपीएटी) के सहयोग से पशु चिकित्सा पर आधारित बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य के 100 से अधिक पशु चिकित्सा पेशेवरों ने कुत्तों के हेमोप्रोटोजोअन रोगों, अभिनव पालतू पोषण तथा नवाचार से जुड़े विषयों पर विचार साझा किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक का उद्देश्य राज्य में पशु चिकित्सा विज्ञान को प्रोत्साहन देना था। कैनाइन हेमोप्रोटोजोअन रोग तथा उनके उपचार थीम पर आधारित कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। इसमें विषय विशेषज्ञों ने अत्याधुनिक पशु चिकित्सा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। अवसर पर पशु चिकित्सा विशेषज्ञ, डब्लूएसएवीए व एफएसएवीए के सदस्य डॉ. के. विनोद कुमार ने विस्तृत प्रस्तुति देते हुए कैनाइन हेमोप्रोटोजोअन रोगों के प्रबंधन पर व्यावहारिक उपचार सहित वैश्विक केस स्टडीज साझा कीं। कार्निवेल की इन-हाउस पशु चिकित्सक डॉ. रानी ने कंपनी की अभिनव पालतू भोजन रेंज के पीछे के विज्ञान को प्रदर्शित किया। साथ ही पालतू जानवरों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए डिजाइन किए गए सुपरफूड समावेशन के पोषण संबंधी लाभों पर प्रकाश डाला।
कार्निवेल बिजनेस हेड जे.एस. रामावफढष्णा ने कहा कि भारत में पशु चिकित्सकों को अनूठी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसमें छोटे शहरों में उन्नत नैदानिक उपकरणों तक सीमित पहुँच और विविध पालतू स्वास्थ्य मुद्दों को संबोधित करने में विशेषज्ञता की बढ़ती माँग शामिल है। इस तरह की पहल न केवल उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाती है, बल्कि सहयोगात्मक समस्या-समाधान के लिए मंच भी तैयार करती है। यह कार्यक्रम पशु चिकित्सा पेशेवरों को सशक्त बनाने और पालतू जानवरों के पोषण में नवाचार करने के कार्निवेल के मिशन को रेखांकित करता है। पीपीएटी के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार, महासचिव डॉ. मुरलीधर सहित अन्य ने पशु चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने और पशु चिकित्सा समुदाय के भीतर मजबूत संबंध बनाने के लिए कार्निवेल के प्रयासों की सराहना की। अवसर पर कार्निवेल ने अपने प्रीमियम लैंब पेट फूड वैरिएंट को लांच किया।