चिटफंड की आड़ में करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
हैदराबाद, साइबराबाद की आर्थिक अपराध विंग ने चिटफंड की आड़ में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। विंग के डीसीपी के. प्रसाद ने बताया कि कुतबुल्लापुर के पास रहने वाले एम. सीता रामय्या को चिटफंड की आड़ में 2,65,94,670 रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह पिछले 30 वर्षों से सोमाशेखरा फिन कॉर्प के नाम पर चिटफंड का कारोबार कर रहा था।
उसे स्थानीय लोगों का अच्छा विश्वास प्राप्त था, जिसका फायदा उठाकर उसने 1, 2, 5, 10 लाख रुपये की चिट डाली और कई लोगों से प्रीमियर भी वसूला। इसी दौरान उसने जुलाई-2024 में कारोबार बंद करने और कुछ ही दिनों में पैसा लौटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया। गाजुलारामाराम के राजेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे आंध्र-प्रदेश के नंदीगामा जिले में गिरफ्तार किया गया। आज सुबह रामय्या को ट्रांजिस्ट वारंट पर हैदराबाद लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।