बीआरएस के रजतोत्सव पर वरंगल में होगी जनसभा
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 27 अप्रैल को वरंगल जिले में पार्टी के 25वें रजतोत्सव (सिल्वर जुबली) पर भारी जनसभा का आयोजन करने का निर्णय लिया।
केसीआर ने एर्रावेल्ली स्थित फार्महाउस में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ आज बैठक की, जिसमें रजतोत्सव पर आयोजित जनसभा में लाखों की संख्या में जनसमीकरण करने इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर तैयारी सभाएँ करने तथा जल्द ही इसके लिए कमेटियों के गठन का निर्णय लिया गया। पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केसीआर ने बैठक में वरंगल के समीप जनसभा के लिए उचित स्थल का चयन करने की जानकारी दी। उन्होंने आशा जताई कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता बीआरएस की ओर देख रही है। ऐसे में जनसभा में लाखों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे।
केसीआर ने बैठक में जनसभा के बाद बीआरएस को संस्थागत रूप से मजबूत करने और पार्टी की नई कमेटियों का गठन करने तथा पार्टी में युवाओं और महिलाओं की अधिक भागीदारी पर जोर दिया। साथ ही कमेटियों के गठन के बाद प्रतिनिधि सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जानकारी के अनुसार 8 घंटे तक चली बैठक में राज्य व देश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें… शत-प्रतिशत कर्ज माफी साबित होने पर बीआरएस के सभी जनप्रतिनिधि देंगे इस्तीफा : केटीआर
तेलंगाना में कांग्रेस सरकार पर बीआरएस का हमला
बैठक में माना गया कि यदि लोकसभा में तेलंगाना से बीआरएस का प्रतिनिधित्व होता, तो राज्य के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की जाती। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार तेलंगाना की आंकांक्षाओं के विरुद्ध शासन चला रही है। 14 माह के शासन में जनता परेशान है। हर क्षेत्र में कांग्रेस सरकार विफल साबित हुई है। इसलिए कांग्रेस के प्रति जनता में असंतोष है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में एमएलए कोटा के तहत एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गई। पार्टी के पास 38 विधायक हैं, जिसके चलते 1 एमएलसी आसानी से बन जाएगा। इस सीट पर दासोजू श्रवण के नाम पर सहमति बनने की जानकारी है।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के. तारक रामाराव, राज्यसभा में पार्टी के नेता के.आर . सुरेश रेड्डी, उप नेता वड्डी राजू रविचंद्रा, सांसद दामोदर राव, डॉ. बंडी पार्थसारथी रेड्डी, पूर्व मंत्री टी. हरीश राव, गंगुला कमलाकर, एर्राबेल्ली दयाकर राव, जगदीश रेड्डी, पी. सबीता इंद्रा रेड्डी, वेमुला प्रशांत रेड्डी, जोगु रामन्ना, वी. श्रीनिवास गौड़, विधान परिषद के डेप्युटी चेयरमैन बंडा प्रकाश मुदिराज, विधान परिषद में पार्टी नेता सिरीकोंडा मधुसूदनाचारी, पूर्व सांसद बी. विनोद कुमार, एमएलसी के. कविता, ताता मधु, देशपति श्रीनिवास, विधायक डॉ. पल्ला राजेश्वर रेड्डी, पुव्वाड़ा अजय कुमार, पूर्व विधायक संड्रा वेंकट वीरय्या, पूर्व विधायक रसमई बालकिशन, डॉ.दासोजू श्रवण कुमार, आर.एस. प्रवीण कुमार व अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





