हयातनगर नारायणा स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र ने लगा ली फाँसी

हैदराबाद, हयातनगर थाना परिधि के अंतर्गत नारायणा स्कूल, हयातनगर शाखा में 7वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कल रात हॉस्टल के कमरे में सीलिंग फैन से तौलिये के सहारे फाँसी लगा ली। इस घटना को लेकर छात्र के अभिभावक, रिश्तेदार व स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्कूल के सामने धरना देकर हंगामा किया।

घटना की जानकारी मिलने पर म़ैके पर पहुँची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर धरना दे रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने बताया कि शानाईपल्ली ग्राम, रेपल्ली मंडल, वनपर्ती निवासी पेशे से किसान पंडगा मधुसूदन रेड्डी ने अपने पुत्र पंडगा लोहितस्या रेड्डी (12) को नारायणा स्कूल, हयातनगर शाखा में 7वीं कक्षा में भर्ती करवाया। लोहितस्या रेड्डी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था, लेकिन उसे हॉस्टल में रहना पसंद नहीं था। हॉस्टल में रखने के कारण वह बीमार पड़ गया। दो माह पूर्व उसने अपने माता-पिता को बीमार पड़ने की जानकारी भी दी। वह घर लौटना चाहता था, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे समझाया कि 7वीं कक्षा की पढ़ाई पूर्ण होने में कुछ माह बाकी है और उसे पढ़ाई पूर्ण होने तक हॉस्टल में रहना होगा।

मधुसूदन रेड्डी ने अपनी शिकायत में बताया कि कल रात 11.30 बजे स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन कर उसे जानकारी दी गई कि उसके लड़के ने कल रात 10 बजे अपने कमरे में पलंग पर कुर्सी डालकर खड़े होकर तौलिये के सहारे सीलिंग फैन से फाँसी लगा ली। उसके सहपाठियों ने उसे फाँसी पर लटकते हुए देख स्कूल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने उसे फाँसी पर से उतारकर सनराइज अस्पताल, हयातनगर पहुँचाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। मधुसूदन रेड्डी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज़ कर छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button